चंपावत

चम्पावत : बीएडीपी के कार्यों के टेंडर कराए जाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ग्राम सौराई निवासी दान सिंह बोहरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विकास खंड स्तर से बीएडीपी योजना के तहत हो रहे कार्यों के टेंडर कराए जाने की मांग की है।
दान सिंह बोहरा ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सीमांत क्षेत्र तल्लादेश में मुख्यमंत्री बी.ए.डी.पी. योजना से स्वीकृत कार्यों को नियम विरुद्ध तरीके से बिना स्थानीय न्यूज पेपेरों में विज्ञप्ति दिए करवाया जा रहा है। कहा है कि कार्यों की पूर्व में भी निविदा लग चुकी है, जो कि स्थानीय समाचार पत्रों में न देकर बाहर के समाचार पत्रों में दी गयी है। जिसका पता चलने पर निविदा दो बार निरस्त की गयी है। उन्होंने डीएम से निवेदन किया है कि वे खण्ड विकास अधिकारी चम्पावत को बीएडीपी के कार्यों को टेन्डर प्रक्रिया से करवाये जाने एवं स्थानीय समाचार पत्रों मे विज्ञप्ति दिये जाने को लेकर आदेशित करें। चेतावनी दी है कि यदि गुपचुप तरीके से टेन्डर दिये गये तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन की एक प्रति​ खंड विकास अधिकारी को भी सौंपी गई है।