जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने कई बूथों का किया निरीक्षण, सार्वजनिक परिसंपत्तियों से हटाए गए 454 पोस्टर-बैनर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडे ने बृहस्पतिवार को को विभिन्न स्थानों पर बनाए गए मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों में जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिए। डीएम ने अमोड़ी, स्वांला होते हुए खटोली, वैला, तलाड़ी, चौड़ापित्त, चौड़ामेहता, कुलियाल गांव, धरसों, मंगललेख और रीठासाहिब में कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार को सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

चुनाव में लगे वाहन स्वामियों को जारी होंगे ईडीसी
चम्पावत। लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों के स्वामियों को मतदान के लिए ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) जारी किए जाएंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिकृत किए गए वाहनों के वाहन स्वामी मतदान से ना छूटे इसके लिए वाहन स्वामियों के लिए ईडीसी जारी किए जाएंगे। इसके लिए सभी वाहन स्वामी अपना मतदाता पहचान पत्र संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय टनकपुर में जमा कराएंगे जिससे उनका ईडीसी बनाया जा सके। उन्होंने चुनाव में अधिकृत सभी वाहन स्वामियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में अधिकृत वाहनों की फिटनेस रखी जाए।

सार्वजनिक परिसंपत्तियों से हटाए गए 454 पोस्टर-बैनर
चम्पावत। विभिन्न एमसीसी टीमों और नगर निकायों की टीम के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों से प्रचार सामग्री हटाई गई। टीमों ने सरकारी और सार्वजनिक परिसंपत्तियों के साथ ही बिना भवन स्वामी की अनुमति से निजी घरों में लगी प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स, वॉल पेंटिंग आदि को हटवाया। चुनाव घोषणा के बाद प्रथम 72 घंटे में जिले से सार्वजनिक परिसंपत्तियों से कुल 454 पोस्टर बैनर हटाए गए। इसके अतिरिक्त निजी परिसंपत्तियों से कुल 182 पोस्टर-बैनर हटाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि प्रचार सामग्री हटाए जाने के बाद दोबारा इस तरह की प्रचार सामग्री सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाए जाने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।