चंपावतशिक्षा

चम्पावत : वाद-विवाद में दिया बोहरा और यशोदा बिष्ट रहे अव्वल, जिला स्तरीय जी-20 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जीजीआईसी सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय जी-20 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें समग्र शिक्षा अभियान के तहत वाद विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक हरीश चंद्र कलौनी के संचालन में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ भारत जोशी ने किया।

प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी नेगी की अध्यक्षता में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में जीआईसी बापरू की दिया बोहरा और यशोदा बिष्ट प्रथम, जीजीआईसी चम्पावत कविता जोशी तथा मनीषा तिवारी द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में जीजीआईसी चम्पावत की कल्पना राणा प्रथम और जीजीआईसी लोहाघाट की अनामिका पांडेय द्वितीय रहीं।

इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में जीआईसी मूलाकोट की दीपा पहले और जीजीआईसी लोहाघाट की काजल राय दूसरे स्थान पर रही। निर्णायकों में डॉ. हरिशंकर गहतोड़ी, भगवान जोशी, महेंद्र प्रताप जोशी, नमिता मुरारी, भारती पांडेय, रेनुका बिष्ट, अर्जुन सिंह आदि रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में प्रकाश उपाध्याय, भुवन प्रथोली, प्रदीप गहतोड़ी, दीपक मौनी, जसवंत पोखरिया, ललित मोहन भट्ट आदि का सहयोग रहा।