चम्पावत : डीएम ने ईई जल संस्थान को दिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश
चम्पावत। जनपद मुख्यालय के साथ-साथ अन्य कई स्थानों पर आम जन को जल संस्थान के नलों से गन्दे व दूषित जल की आपूर्ति प्राप्त हो रही है। जिससे कई प्रकार की जल जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल स्वच्छ पेयजल की अपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही दो दिन के भीतर जल संस्थान द्वारा किन परिस्थितियों में दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही उक्त सम्बन्ध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के साथ ही जनता को साफ एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने कर निर्देश दिए हैं।