जनपद चम्पावत

चम्पावत : जीआईसी के कक्षा कक्षों की घटिया गुणवत्ता पर डीएम हुए नाराज, संबंधितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। शुक्रवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विकासखंड लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता व भवन में जगह जगह छत से पानी टपकने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की तत्काल जांच कराए जाने के उपजिलाधिकारी लोहाघाट के नेतृत्व में एक कमेटी गठित करने के साथ ही इस संबंध में सम्बन्धितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि लोहाघाट को भी अपने स्तर से भवन की गुणवत्ता के जांच के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जितने भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, सभी में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी निर्माण कार्यों की अन्य एजेंसियों के माध्यम से गुणवत्ता की जांच की कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि खराब गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। दिगालीचौड़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय माणाढुंगा का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्यदाई संस्था विकासखंड लोहाघाट द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस भवन के भी जांच के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि लोहाघाट को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि स्वयं अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता मौके पर जाकर किए गए कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा जनपद में किए जा रहे प्रत्येक निर्माण कार्यों के विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जांच कराई जाएगी।

Ad