जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पुलिस को दी लड़ाई की झूठी सूचना, पुलिस ने किया पांच हजार का चालान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर एक व्यक्ति ने पुलिस को एक घर में लड़ाई झगड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने सूचना का संज्ञान लेकर मौका मुआयना किया, लेकिन सूचना झूठी निकली। पता चला कि सूचना देने वाला नशे में धूत होकर पुलिस को फोन मिलाया था। इस पर पुलिस ने उसका पांच हजार रुपये का चालान काटा है।
बुधवार की रात कैलाश राम पुत्र स्व. भगवान राम निवासी ग्राम तेलवाड़ा, कोतवाली चम्पावत द्वारा क्षेत्राधिकारी चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त व प्रभारी निरीक्षक चम्पावत योगेश उपाध्याय को फोन के माध्यम से सूचना दी कि एक महिला के घर में लड़ाई हो रही है। सूचना के आधार पर रात में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा शराब के नशे में झूठी सूचना दी गयी है। मौके पर लड़ाई-झगड़े से सम्बन्धित किसी भी घटना का होना नहीं पाया गया। शराब के नशे में रात्रि में बार-बार फोन कर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले व्यक्ति कैलाश राम का धारा 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2010 के तहत 5000 रूपये का कोर्ट चालान किया गया।

https://champawatkhabar.comasi-dies-while-catching-a-young-man-who-was-running-away-from-a-petrol-pump-the-miscreant-crushes-him-with-a-car-during-the-blockade/