चम्पावत : जिला मुख्यालय के लिए डड़ा बिष्ट में खोला गया फायर स्टेशन
चम्पावत। जिला मुख्यालय के लिए फायर स्टेशन सृजित कर दिया गया है। अब तक जिला मुख्यालय में अग्नि दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड लोहाघाट से बुलानी होती थी, लेकिन अग्नि दुर्घटना होने पर त्वरित कार्यवाही हो सकेगी। जिससे जान माल का नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।
लोहाघाट फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया है कि चम्पावत में जिले का तीसरा फायर स्टेशन खुल गया है। नवसृजित फायर स्टेशन चम्पावत में अस्थाई तौर पर डड़ा बिष्ट के पंचायत घर में स्थापित किया गया है। वर्तमान में फायर स्टेशन चम्पावत में आवश्यक वाहन, उपकरण एवं स्टाफ की फायर स्टेशन लोहाघाट और टनकपुर से व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि चम्पावत फायर स्टेशन में वर्तमान में 1 लीडिंग फायरमैन, 3 फायरमैन 1 चालक की नियुक्ति की गई है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने नवसृजित फायर स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही नवसृजित फायर स्टेशन प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जल्द ही फायर स्टेशन चम्पावत का भवन निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।