जनपद चम्पावतनवीनतम

जगदीश नेगी ने संभाला लोहाघाट के तहसीलदार का चार्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। तहसीलदार विजय गोस्वामी के पिथौरागढ़ स्थानांतरित होने के बाद से रिक्त पड़े लोहाघाट के तहसीलदार पद पर पर पिथौरागढ़ सदर से स्थानांतरित होकर आए जगदीश सिंह नेगी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नेगी लोहाघाट के अलावा बाराकोट तहसील का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। बाराकोट में लंबे समय से तहसीलदार का पद रिक्त चला आ रहा है। तहसील कर्मियों द्वारा नए तहसीलदार जगदीश नेगी का स्वागत किया। वहीं जिला मुख्यालय चम्पावत की तहसीलदार ज्योति धपवाल के अल्मोड़ा स्थानांतरण के बाद अभी तक जिला मुख्यालय की तहसील तहसीलदार विहीन बनी हुई है।

Ad