चम्पावत : 17 से 20 अप्रैल तक सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिवार्य रूप से अस्पतालों में रहें तैनात
चम्पावत। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत राज्य में प्रथम चरण में मतदान होने हैं। पूरे राज्य के साथ साथ जनपद चम्पावत में 19 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संचालन हेतु 17 एवं 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों अपने गन्तव्य स्थान को रवाना होंगी तथा 19 अप्रैल को मतदान सम्पन्न होने उपरान्त 19 अप्रैल की सायं एवं 20 अप्रैल को वापस जिला मुख्यालय लौटेंगे। उक्त के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद के समस्त जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सा इकाईयों में तैनात कार्मिकों यथा-चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्डवाय, स्टाफ नर्स, आदि अन्य स्टाफ को 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक संबंधित चिकित्सा इकाई परिसर में ही तैनात रहेंगे तथा किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल अपनी सेवायें देना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की शीतलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।