चम्पावत : तल्लाकोट के हर्षित ने आईईएस परीक्षा में ऑल इंडिया में हासिल किया दूसरा स्थान
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम तल्लाकोट निवासी हर्षित पांडेय ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है।
तल्लाकोट गांव निवासी संजीव पांडे व मीरा पाण्डेय के पुत्र हर्षित पांडे ने अपनी मेहनत के बल पर पूरे देश में सफलता का डंका बजाया है। हर्षित के पिता संजीव पाण्डेय पूर्व में चम्पावत में एसएसए में समन्वयक रहे एवं माता मीरा पांडे जीजीआइसी लोहाघाट में सेवा दे रही हैं। बचपन से ही मेधावी हर्षित ने प्रारंभिक शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल में ली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद हर्षित ने छठी कक्षा की शिक्षा घोड़ाखाल पास की। इंटरमिडिएट परीक्षा पुनः ओकलैंड लोहाघाट से ही पास की। पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के बाद हर्षित ने कड़ी मेहनत से भारतीय इंजीनियरिंग सेवा पास की है। मात्र बाईस वर्षीय हर्षित की सफलता पर क्षेत्रीय युवाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गड़कोटी राजू ने भी हर्षित की सफलता पर बधाई दी है।