मेरठ के तलवार दंपति ने नैनीताल में किया ‘उल्टा पैदल मार्च’, 30 साल से उठा रहे हैं ये मांग, आप भी जानें ‘उल्टा पैदल मार्च’ करने की वजह…
नैनीताल। बढ़ती जनसंख्या भारत ही नहीं पूरे विश्व की चिंता का विषय बन चुका है। भारत में इसको लेकर समय समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं। बावजूद इसके जनसंख्या बढ़ते की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में समाज के जागरूक और चिंतनीय लोग अपने स्तर से जनसंख्या नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं मेरठ के तलवार दंपति और उनके दो बच्चे।
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर तलवार दंपति पिछले 30 साल से जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके साथ ही वे सशक्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग भी कर रहे हैं। ये लोग अब तक देश भर के 400 से अधिक शहरों में घूमकर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर लोगों को जागरूक कर चुके हैं। इनके अभियान की खास बात ये है कि तलवार दंपति उल्टा पैदल मार्च करते हैं। इनके साथ इनके दो बच्चे भी उल्टा पैदल मार्च में शामिल रहते हैं।
दिनेश तलवार ने बताया कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर तलवार दंपति पिछले 30 साल से प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांग रहे हैं, लेकिन 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से लेकर 2024 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से इन्हें मिलने का समय नहीं मिल सका है। नैनीताल पहुंचे तलवार दंपति ने शहर की मॉल रोड, पंत पार्क समेत अन्य स्थानों में जाकर जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया।
30 साल से उल्टा पैदल मार्च कर रहे तलवार दंपति
मेरठ के सरस्वती लोक निवासी दिनेश तलवार ने बताया कि 1994 से वो अपनी पत्नी के साथ निरंतर जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं। जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ अब तक देश के 400 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर लोगों को जागरूक कर चुके हैं। 2010 में उन्होंने मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर राम धुन गाकर लगातार 365 दिन तक ज्ञापन दिया था।
केंद्र सरकार को डेढ़ लाख पत्र लिख चुके तलवार दंपति
दिनेश तलवार का कहना है कि 1994 से लेकर अब तक केंद्र में 10 सरकारें आईं। हर सरकार को तलवार दंपति ने पत्र लिखा। दिनेश और दिशा तलवार अपने पुत्र यश तलवार और पुत्री सिमरन के साथ अभियान चलाते हैं। देश की पिछली सरकारों को डेढ़ लाख से अधिक पोस्टकार्ड भेज चुके हैं। स्कूल के बच्चों के बीच या कभी बसों में या ट्रेन में या मेरठ के किसी भी चौराहे पर उनको बढ़ती जनसंख्या के खिलाफ जन जागरण करते हुए देखा जा सकता है। पति-पत्नी निरंतर इस मुहिम में अपने बच्चों के साथ पिछले 30 वर्ष से लगे हुए हैं।
तलवार दंपति को मोदी सरकार से उम्मीद
दिनेश की पत्नी दिशा तलवार ने कहा जनसंख्या नियंत्रण पर अभियान चला कर वो नैनीताल से दिल्ली जंतर मंतर जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री के नाम संदेश देने की कोशिश करेंगे कि जनसंख्या नियंत्रण पर कानून जल्दी से जल्दी बने। अपने जीवन के 50 वर्ष पूरे कर चुके तलवार दंपति को वर्तमान सरकार यानी मोदी सरकार से बहुत उम्मीद है। उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी उनको मिलने का समय भी देंगे और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून भी बनाएंगे। तलवार दंपति का कहना है कि जब तक प्रधानमंत्री मिलने का समय नहीं देते, तब तक उनकी पदयात्रा जारी रहेगी। मालूम हो कि मेरठ निवासी तलवार दंपति का पहले बिजनेस था। किन्हीं कारणों से बिजनेस बंद करना पड़ा। अब दिनेश तलवार इंश्योरेंस का काम करते हैं।
तेजी से बढ़ रही है देश की जनसंख्या
गौरतलब है कि सन् 2011 में भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ 8 लाख 54 हजार 977 थी। हर 10 साल में जनगणना होती है, लेकिन 2020 में कोरोना संक्रमण महामारी आने के कारण 2021 में जनगणना नहीं हो सकी थी। अब एक अनुमान के मुताबिक साल 2024 तक भारत की जनसंख्या 145 करोड़ 9 लाख 35 हजार 791 होगी। इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए रोजगार, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाना मुश्किल होता जा रहा है।