जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : स्वास्थ्य विभाग ने दूरस्थ ग्राम खिरद्वारी में लगाया चिकित्सा कैंप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड चम्पावत के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम खिरद्वारी में चिकित्सा कैम्प आयोजित कर स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें 4 बच्चे, 18 पुरुष एवं 12 महिलाओं को दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 1 गर्भवती महिला का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा खिरद्वारी क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का टीकाकरण, दवाई वितरण व बीपी, शुगर की जांच की गई। खिरद्वारी क्षेत्र में सास-बहू, पति सम्मेलन का भी आयोजन भी किया गया। जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। टीम द्वारा वर्तमान में फैल रहे आई फ्लू, उल्टी दस्त के बारे में भी जानकारी और दवाइयां का वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।