चम्पावत : स्वतंत्रता दिवस पर हर अमृत सरोवर में झंडा फहराने के निर्देश
चम्पावत। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को सुनियोजित रूप से आयोजित करने के संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अमृत सरोवर, एक पेड़ मां के नाम, हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपदों में बनाए गए सभी अमृत सरोवरों में भी झंडा फहराने के निर्देश दिए। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भी अन्य स्थानों के साथ ही अमृत सरोवरों में भी पौध रोपण करने को कहा। उन्होंने कहा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही स्थानीय लोगों के माध्यम से झंडे बनवाए और सुनिश्चित कर ले कि झंडे बनाने में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का प्रयोग न हो। उन्होंने निर्देश दिए की विकसित भारत का मंत्र, नशे से हो देश स्वतंत्र के तहत 12 अगस्त को सभी स्कूलों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि अन्य संस्थानों में नशा मुक्ति की शपथ दिलाए। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सौरव असवाल आदि उपस्थित रहे।