चम्पावत : ज्योति बड़ेला बनीं मछियाड़ की ग्राम प्रधान
चम्पावत। जनपद के विकास खंड पाटी की दूरस्थ ग्राम सभा मछियाड़ से ग्राम प्रधान पद पर ज्योति बड़ेला ने शानदार जीत दर्ज की है। 924 मतदाताओं वाली ग्राम सभा वाली ग्राम पंचायत मछियाड के 651 मतदातओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें से ज्योति बडे़ला ने 348 मत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है। उनकी प्रतिद्वंदी शोभा भट्ट को 287 मत मिले। इस तरह ज्योति ने 61 मतों से प्रधानी का पद हासिल कर लिया। ज्योति की जीत में उनके देवर व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद बड़ेला की मेहनत खासी काम आई। लगातार ग्रामीणों के बीच रह कर उनकी दिक्कतों व समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने वाले विनोद लंबे समय से जमीन तैयार कर रहे थे। विनोद ने बताया कि ज्योति की जीत पर क्षेत्र का मतदाता काफी खुश है। उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं।


