जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत किताब कौथिग : प्रो. पुष्पेश पंत समेत कई प्रसिद्ध साहित्यकार करेंगे शिरकत

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी की पहल पर आगामी 20 और 21 मई को जिला मुख्यालय में पहली बार आयोजित होने जा रहे ‘चम्पावत किताब कौथिग’ में देशभर से लेखक, मीडियाकर्मी और साहित्य प्रेमी पहुंच रहे हैं।

कार्यक्रम संयोजक हेम पंत ने बताया कि जिला प्रशासन के आमंत्रण पर प्रो. पुष्पेश पंत, नीति आयोग के सदस्य और लेखक युगल जोशी, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, पत्रकार हृदयेश जोशी, चारू तिवारी, वन्य जीव विशेषज्ञ राजेश भट्ट, नाटककार ललित पोखरिया, लोकगायक प्रहलाद मेहरा, हेमंत बिष्ट सहित अन्य कई प्रसिद्ध लोग चम्पावत आ रहे हैं। चम्पावत जिले के छात्र- छात्राओं के स्वरचित लेखों की किताब ‘न्यौलि कलम’ का भी इस अवसर पर विमोचन किया जाएगा। ‘पढ़ने लिखने की संस्कृति’ और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण साहित्यिक सत्र, विज्ञान आधारित गतिविधियां, बच्चों की प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नेचर वॉक भी शामिल किए गए हैं। स्थानीय बच्चे एरीज, नैनीताल के सहयोग से आधुनिक दूरबीनों के द्वारा खगोलीय गतिविधियों को देख सकेंगे। जिला प्रशासन और कुमाउनी आर्काइव्स की पूरी टीम इस आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है।