जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत # जानें सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में पास होने के बाद भी छात्रों व उनके अभिभावकों ने क्यों किया प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का रिजल्ट आने पर जहां अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, वहीं नगर के एक निजी विद्यालय में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं में खासा रोष दिखा। उनके अभिभावकों में भी नाराजगी थी। वजह थी कि बेहद कम आना। इस पर छात्रों व उनके अभिभावकों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों और अभिभावकों ने निजी विद्यालय प्रबंधन पर कम अंक देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मासिक परीक्षा के अलावा अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा में प्रबंधन की ओर से छात्रों को कम अंक दिए जाने से उन्हें दसवीं कक्षा में अपेक्षाकृत काफी कम नंबर मिले हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अशोक सिंह, किशन सिंह, नितिन, रेखा, हिमाद्री बोरा, अशोक पांडेय, निहारिका, केसरी कार्की, गुंजन कार्की आदि अभिभावक व छात्र शामिल रहे। उधर, निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि छात्रों का परीक्षाफल सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित किया गया है। यदि कोई छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है तो वह परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ad
Ad