चम्पावत : पुण्यतिथि पर याद किए गए महात्मा गांधी

चम्पावत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी चम्पावत की ओर से जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान नीरज वर्मा को पुनः चम्पावत नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी, मोहन सिंह अधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बोहरा, विवेकानंद जोशी, बाला दत्त थ्वाल, अशोक वर्मा, धीरज नेगी, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ शाह, जगदीश जोशी, प्रकाश बोहरा आदि मौजूद रहे।

