जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दिवस पर चम्पावत जिले में 24,990 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी 03 मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दिवस को लेकर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी 0-5 वर्ष का बच्चा पोलियो की बूंद से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पोलियो वैक्सीन को समय से बनाए गए बूथों में उपलब्ध करा दें और फ्रीजर में सुरक्षित रखें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि लाइट बाधित होने की स्थिति में फ्रीजर में रखी पोलियो वैक्सीन खराब हो सकती है, इसलिए पहले से ही जनरेटर की व्यवस्था कर लें। उन्होंने शिक्षा, बाल विकास, पुलिस, पंचायती राज आदि विभागों से भी इस अभियान में सहयोग करने को कहा। उन्होंने एसएसबी में भी पोलिंग बूथ बनाने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल में बताया कि जनपद में 0-5 वर्ष के बच्चों की संख्या 24990 है। जिसमें विकासखंड चम्पावत में 6144, टनकपुर बनबसा में 7202, लोहाघाट में 6398, पाटी में 3463 व बराकोट में 1783 बच्चे हैं। प्रत्येक विकासखंड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। जनपद में वर्तमान तक कुल 270 बूथ बनाए गए है। आगामी 03 मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर पर्वतीय क्षेत्रों में प्रथम दिन बूथ पर तथा अगले दो दिन घर घर एवं मैदानी क्षेत्रों में प्रथम दिन बूथ पर तथा अगले छः दिनों तक घर घर जाकर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. केके अग्रवाल, सीओ विपिन चंद्र पंत, एसीएमओ डाॅ. इंद्रजीत पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, डाॅ. कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

Ad