चंपावतनवीनतमबनबसा

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने दो लोगों को 40 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। चम्पावत जिले के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से बंदूक के 40 अवैध कारतूस बरामद किए गए हैं। एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। बनबसा पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। साथ ही पकड़े गए लोगों का आपराधिक इतिहास जांचा जा रहा है।

पकड़े गए आरोपी भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे। चेकिंग में एसएसबी ने उनके पास से 7.65 एमएम के 40 बंदूक के कारतूस बरामद किए। एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की। इस दौरान अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) के पास से 40 बंदूक की कारतूस बरामद किए गए।

एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ कारतूस सहित बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया है। फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।