चम्पावत : जीआइसी चौड़ामेहता में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने मुख्यालय में किया प्रदर्शन
चम्पावत। बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित लधिया घाटी क्षेत्र के अभिभावक शिक्षकों की तैनाती किए जाने की मांग लेकर 75 किमी दूर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय धमक गए। चार टैक्सी वाहन बुक कराकर 50 से अधिक ग्रामीण और अभिभावक ने सीईओ कार्यालय के बारह प्रदर्शन कर विरोध जताया। और मुख्य शिक्षा अधिकारी का घेराव किया। चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो स्कूल में तालाबंदी कर सीईओ कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष गोपाल सिंह परवाल के नेतृत्व में पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि अटल उत्कृष्ट जीआइसी चौड़ामेहता अपने बुरे दिन गिन रहा है। विद्यालय में प्रवक्ता के 10 पद स्वीकृत हैं, लेकिन कार्यरत पांच अतिथि शिक्षक व गणित प्रवक्ता हैं। गणित प्रवक्ता ही प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहें है।। एलटी में सात पद स्वीकृत हैं, जबकि छह कार्यरत हैं। इसमें भी तीन का स्थानांतरण हो गया है। इंटर में अतिथि शिक्षकों के आने पर एलटी में स्थानांतरण वाले तीन शिक्षक विद्यालय छोड़ जाएंगे। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बडेला अभिभावक कुंदन सिंह, विक्रम सिंह ने कहा कि लधियाघाटी के जीआइसी मछियाड़ में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान व संस्कृत प्रवक्ता का पद रिक्त है। प्रदर्शन करने वालों में बीडीसी सदस्य शैलेंद्र बोहरा, दीवान सिंह, महेश गिरि, प्रमोद कुमार, पूनम, विमला, भगवती, पुष्पा, खिमुली देवी, पार्वती, कुंदन, शैलेंद्र आदि शामिल रहे।
हाईस्कूल में दूसरी बार फेल हो गए हमारे बच्चे
अभिभावकों ने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई से संचालित किया जा रहा है। विद्यालय में हिंदी, भौतिक, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल विषय के प्रवक्ता नहीं हैं। शिक्षकों के अभाव में कई बच्चे दूसरे वर्ष भी हाईस्कूल में फेल हो गए हैं। ऐसे बच्चों को अब प्रवेश नहीं दिया जा रहा। मजबूरन बच्चे पढ़ाई छोड़ होटलों में नौकरी करने महानगरों को निकल गए हैं। कभी 300 से अधिक बच्चे थे। अब 220 रह गए हैं।