चम्पावत : जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान
चम्पावत। जिले में बीते दो सप्ताह से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनानें में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पोर्टल में नया संस्करण आने से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आ रही है।
अभी तक जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्रों के साथ ही अन्य प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन फाइल जमा करनी होती थी। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही होती थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया में कुछ नए बदलाव शामिल किए गए हैं, जिसके बाद ही विभिन्न प्रमाण पत्र बन पाएंगे। नए बदलाव के तहत अब ग्राम पंचायत अधिकारी ही जन्म-मृत्यू पंजीकरण संबंधी फाइल जमा कर सकेंगे। जिला पंचायतीराज अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि पंजीकरण पोर्टल के नए संस्करण के बारे में सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोर्टल में बदलाव होने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी के पास एक आईडी बनाई जाएगी।
जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने से बच्चों के नहीं बन पा रहे हैं आधार
चम्पावत। जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने से बच्चों के आधार कार्ड बनाने में काफी समस्याएं पैदा हो रही हैं। जिससे छोटे बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैैं। प्रमाण पत्र नहीं बनने से बालिकाओं के अभिभावकों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। डीपीआरओ रामपाल सिंह का कहना है कि पंजीकरण पोर्टल में बदलाव होने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बनने संबंधी समस्या आ रही है। शीध्र की इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जिसके लिए ग्राम पंचायत अधिकारीयों को पासवर्ड और आइडी दी जाएगी। जिसके माध्यम से प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।