चंपावतनवीनतम

चम्पावत पुलिस व एसओजी ने दो युवकों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 6.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उनके पास से पुलिस ने एक अल्टो कार व 20 हजार रुपये भी जब्त किए हैं।

एसपी ​देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के निर्देशन में कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत एसओजी व कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम ने टैक्सी स्टैंड कलेक्ट रोड चम्पावत के पास ऑटो कार संख्या UK03TA/0707 को चैक करने पर अभियुक्त अनुज बोरा पुत्र चतुर सिंह बोरा निवासी मल्ली चौकी फुँगर कोतवाली चम्पावत के कब्जे से 5.50 ग्राम स्मैक और प्रकाश अमखोलिया पुत्र कमलाकांत अमखोलिया निवासी नगरगांव थाना चम्पावत के कब्जे से 1.25 ग्राम स्मैक व 20,000 हजार रुपये नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक नानकमत्ता क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर लोहाघाट व चम्पावत क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेची जाती है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ललित पांडे एसओजी/ एएनटीएफ, एसआई निर्मल लटवाल, कांस्टेबल नवीन कुमार, संदीप पुंडीर, जीवन कुमार, जीवन सौन एचपीयू व कांस्टेबल दुर्गा नाथ एचपीयू शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड