चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पुलिस व एसओजी की टीम ने लोहाघाट में 25.95 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नशामुक्त उत्तराखंड को लेकर चलाए जा रहे आपरेशन क्रैकडाउन के तहत लोहाघाट पुलिस व एसओजी की टीम ने स्मैक तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है।

एसपी अजय गणपति के निर्देसानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को लोहाघाट क्षेत्र में पुलिस व SOG चम्पावत की टीम ने बाराकोट के पास से बुलेट मोटर साइकिल संख्या UK03C/4987 में अभियुक्त अभिषेक ओली पुत्र रमेश चन्द्र ओली उम्र 32 वर्ष, निवासी मीना बाजार लोहाघाट के कब्जे से 25.95 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ सुरेन्द्र सिह कोरंगा, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिह बोहरा, अपर उ0नि0 नरेश कुमार चौकी बाराकोट, हे0का0 संजय जोशी, सुनील कुमार, का0 अशोक वर्मा SOG शामिल रहे।

Ad