चम्पावत जिले में 4.6 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
चम्पावत। एसओजी व पाटी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.6 किलो चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार एसओजी व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महेश सिंह पुत्र खीम सिंह, उम्र -40 वर्ष, निवासी जोगाबसान, थाना पाटी, जनपद चंपावत को गिरफ्तार कर उसके पास से चार किलो 600 ग्राम चरस बरामद की है। उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह चरस नैनीताल जिले से सटे गांवों से सस्ते दामों में खरीदकर तथा कुछ मात्रा में स्वयं तैयार कर हल्द्वानी, रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से ही चरस तस्करी में लिप्त था। जो की काफी बड़ी मात्रा में क्षेत्र से चरस खरीदकर यूपी, हिमाचल प्रदेश, शिमला आदि क्षेत्रों में सप्लाई करता था। वर्ष 2019 में पाटी पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस तस्करी के मामले में भी इसका नाम प्रकाश में आया था। पुलिस टीम में सीओ अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला, पाटी थाने के एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल मनोज बैरी, दीपक कुमार, राकेश रौकली, उत्तम राणा, प्रताप सिंह, भुवन पांडेय शामिल रहे।