चम्पावत : पुलिस ने बनबसा में पकड़ी दो करोड़ की स्मैक, तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
एसओजी, पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं की संयुक्त कार्यवाही

चम्पावत। एसओजी, बनबसा पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 799 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस कार्यालय में एसपी अजय गणपति ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभुमि अभियान’ के संकल्प को साकार करते हुए चम्पावत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। बताया कि सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के निर्देशन व एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में STF कुमाऊ व थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से सूचना संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चैकिंग के दौरान स्ट्रांग फार्म के निकट खटीमा- टनकपुर हाइवे पर रात्रि 23:30 बजे बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटर साइकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 799 ग्राम अवैध स्मैक /हैरोइन बरामद की गई।
पकड़े गए अभियुक्तों में सूरजदीप सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम मजरा पूरब थाना पडवा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 263 ग्राम स्मैक, करनैल सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी दलराजपुर थाना सिंघाई जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 265 ग्राम स्मैक व गुरमीत सिंह उर्फ मिता पुत्र इन्दर सिंह निवासी दलराजपुर थाना सिंघाई जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 271 ग्राम स्मैक बरामद की। तीनों के खिलाफ थाना बनबसा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
एसपी ने बताया कि जनपद में ड्रग तस्करी रोकने हेतु अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में गहन जांच कर अन्य संलिप्त लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। घटना में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यावाही की जाएगी। बताया कि बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। अभियुक्तों के पास से बिना नंबर की एक पल्सर बाइक, तीन मोबाइल फोन व 2800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि जनवरी 2025 से वर्तमान तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी करते हुए 140 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है और 87 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जनवरी 2025 से अब तक चरस- 25.142 kg, स्मैक/हेरोइन 2.248 ग्राम, एमडीएमए- 5.789 किलोग्राम, अफीम- 986 ग्राम व नशीले इंजेक्शन – 83 अदद बरामद किए गए हैं। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में वर्तमान तक 17,67,78,000/- रु (सत्रह करोड़ सढ़सठ लाख अठहत्तर हजार) कीमत के अवैध मादकर पदार्थों की बरामदगी की गयी है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, HC तपेन्द्र जोशी, HC गणेश बिष्ट, का0 नासिर हुसैन, का0 सूरज कुमार, STF कुमाऊं परिक्षेत्र टीम के SI विपिन चन्द जोशी, SI के0जी0 मठपाल, HC महेन्द्र गिरि,
HC किशोर कुमार, HC रविन्द्र बिष्ट, थाना बनबसा टीम के SI देवेन्द्र सिंह बिष्ट, HC पूरन आर्या शामिल रहे।
वर्ष 2025 में जनपद चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कृत कार्यवाही
नशा तस्करों / अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कृत कार्यवाही –
— 02 मुकदमें (FIR) पंजीकृत कर 06 अभियुक्तगणों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
— PIT NDPS ACT अंतर्गत की गयी कार्यवाही – 03 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
— 27 NDPS ACT(अवैध व्यापार को वित्तपोषित करने और अपराधियों को शरण देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही) – 02 अभियोगों में 03 अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवीही की गयी।
29 Ndps act (आपराधिक षड्यंत्र करने वालों/नारकोटिक पदार्थों की बिक्री करने वालों / बेचने वालों/निर्माण करने वालों ओर दुष्प्रेरण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही) –
11 अभियोगों में 30 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवही की गयी।
अपील- सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई नशीले पदार्थों का व्यापार या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे तो कृपया टोल-फ्री नंबर 112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें ।

