जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुक्ति’ के तहत 35 बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला

ख़बर शेयर करें -

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश में नाबालिग बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए पिछले वर्ष की भॉति इस वर्ष भी एक अगस्त से 30 सितंबर तक (दो माह) ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया गया है। अभियान की थीम “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” व ”Support to educate a child” रहा। जनपद चम्पावत में एसपी देवेन्द्र पींचा ने ऑपरेशन के लिए सीओ अविनाश वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। प्रभारी निरीक्षक एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बनबसा शान्ति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बाल विकास, जिला बाल कल्याण समिति, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, चाईल्ड हेल्पलाईन, रीड्स संस्था बनबसा व श्रम विभाग से सहयोग लिया गया।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अभियान तीन चरणों में चलाया गया। प्रथम चरण (Observation Perion) एक अगस्त से 15 अगस्त चला। जिसके तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों की निगरानी की गयी। जिसमें 35 बच्चों को चिह्नित किया गया। द्वितीय चरण Awareness/Enforcement Period) 16 अगस्त से 31 अगस्त तक चला। जिसके तहत जनपद के समस्त स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों की भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, नुक्कड़ नाटक, ट्रैफिक चौराहों व धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर, तथा सोशल मीडिया आदि माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।


तृतीय चरण (Enforcement/Rehab Period) एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया गया। जिसके तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके तथा उनके माता-पिता की काउन्सलिंग कर पूर्व में चिह्नित सभी 35 बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कराया गया। स्कूलों में एडमिशन कराये गये बच्चों को निशुल्क कापी, किताबें, बैग आदि चीजें भी उपलब्ध करायी गईं। स्कूलों में एडमिशन कराये गये सभी बच्चों का भविष्य में भी पुलिस टीमों द्वारा नजर रखी जायेगी। साथ ही सभी लोगों से अपील की जाती है कि भविष्य में भी नाबालिक बच्चों को स्कूल भेजा जाये, बाल श्रम न करवाया जाय और न ही उनके विरूद्ध कोई आपराधिक कार्य किया जाये। जागरूकता अभियान भविष्य मे भी जारी रहेगा। पुलिस टीम में शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक AHTU, कांस्टेबल गणेश सिंह, सुभाष पाण्डेय, मनोज कुमार, अभिनन्दन गौड़, राजेन्द्र प्रसाद, उमा व ममता गोस्वामी शामिल रहीं।

Ad