चम्पावत # पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही को जारी किया टोल फ्री नंबर
चम्पावत। एसपी देवेन्द्र पींचा ने साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते अपराधों की रोकथाम को ट्रोल फ्री नंबर 1930 के साथ जनपद चम्पावत में साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही के लिए ट्रोल फ्री नंबर 8476055260 जारी किया गया है। एसपी ने बताया है कि जनपद चम्पावत में किसी भी प्रकार की साइबर ठगी/शिकायत होने पर 1930 के अलावा 8476055260 नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साइबर ठगी के मामलों में बिना थाने जाये सलाह भी ले सकते हैं। एसपी ने जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, साइबर अपराधों से लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाये जाने, साइबर ट्रोल फ्री नंबर से लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों, स्कूलों तथा स्थानीय क्षेत्रों में जाकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।