चम्पावत पुलिस ने 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त के घर चस्पा किया कुर्की वारंट
चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने पिछले लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है।
एसपी देवेंद्र पींचा की ओर से सभी थाना प्रभारियों को वांछित व वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी के निर्देशों के क्रम में कोतवाली चम्पावत में पंजीकृत FIR No-20/2022 अंतर्गत धारा 323, 324, 452, 504, 506 आईपीसी में वांछित 10 हजार के ईनामी अभियुक्त विनोद सिंह पुत्र उमेद सिंह, निवासी बालितोक, ग्रामसभा गोली, कोतवाली चम्पावत के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। पुलिस अभियुक्त विनोद को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से छिप रहा है। न्यायालय चम्पावत ने विनोद की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। काफी प्रयासों के बाद भी विनोद न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुआ। जिसके चलते न्यायालय ने उसकी संपत्ति की कुर्की किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को कोतवाली चम्पावत के एसआई ललित पांडेय ने अभियुक्त विनोद के घर में जाकर उद्घोषणा नोटिस को चस्पा कर सभी को वारंट के संबंध में सूचित किया।