फर्जीवाड़े का आरोपी शराब कारोबारी को दबोचने को चम्पावत पुलिस ने हल्द्वानी में दी दबिश
हल्द्वानी। गौलापार निवासी एक किसान से फर्जीवाड़े का आरोपी शराब कारोबारी अंडर ग्राउंड हो गया है। चम्पावत पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने गैर जमानती वारंट (एनवीडब्लयू) के साथ उसे दबोचने के लिए हल्द्वानी दबिश दी, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। माना जा रहा है अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में है।
हरिपुर ठठौला गौलापार निवासी बलकार सिंह पुत्र मोता सिंह पेशे से कास्तकार हैं। बलकार सिंह ने कभी पिथौरागढ़ में शराब की दुकान के लिए आवेदन नहीं किया। बावजूद इसके वर्ष 2020-21 में उनके जाली दस्तावेजों का प्रयोग कर उनके नाम पर पिथौरागढ़ में शराब का ठेका आवंटित हो गया। इसका पता बलकार सिंह को तब लगा जब प्रशासन ने उन्हें आबकारी का बड़ा बकाएदार बना दिया। मामले की छानबीन में पता चला कि सारा खेल शहर के शराब कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था। इसके बाद बलकार ने हल्द्वानी कोतवाली में तनिष्क कालाढूंगी रोड सतीश कालोनी निवासी नवनीत अग्रवाल के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करा दी। जिसके बाद मामला पिथौरागढ़ के बाद चम्पावत ट्रांसफर कर दिया गया। चम्पावत में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी, पिथौरागढ़ से लेकर अन्य जिलों में दबिश दे रही है।
बैरंग लौटी चम्पावत पुलिस
हल्द्वानी। बताया जा रहा है कि न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद चम्पावत पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बीते दिनों आरोपी की धरपकड़ के लिए चम्पावत पुलिस हल्द्वानी पहुंची थी, लेकिन आरोपी के अंडर ग्राउंड होने से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है।
राजनैतिक पकड़ की चर्चाएं
हल्द्वानी। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब कारोबारी की राजनैतिक पकड़ काफी मजबूत है। हल्द्वानी से लेकर राजधानी तक आरोपी के संबंध बड़े-बड़े नेताओं के साथ हैं। यही कारण है कि आज तक नैनीताल और पिथौरागढ़ पुलिस आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई। अब न्यायालय के आदेश के बाद चम्पावत पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया है।
चम्पावत के एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा है कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी अगर सरेंडर नहीं करता है तो उसे भगौड़ा घोषित कर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।