क्राइमचंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत : पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार तीन लोगों को वापस कराए 1.61 लाख, महिलाओं की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वालों को तामील कराया नोटिस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने आनलाइन ठगी के शिकार हुए तीन लोगों के खातों में 1.61 लाख रुपये वापस कराए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने राजस्थान पहुंच कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं को परेशान करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया। दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जिनको नोटिस तामील कराया है, उनमें एक जनपद चम्पावत का व दूसरा अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है।

एसपी देवेंद्र पींचा ने विभिन्न माध्यमों से आनलाईन अपराध करने वाले अभियुक्तगणों के विरुद्व कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों से ठगी गयी धनराशि को वापस कराये जाने को लेकर प्रभारी साईबर सैल/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी क्रम में पुलिस ने विगत दिनों जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठगों द्वारा 03 व्यक्तियों से ड्रीम 11में लाटरी लगाने व फेसबुक के माध्यम बिग बाजार से ऑनलाईन शॉपिग करने के नाम पर 1,61000/रू0 की ऑनलाईन धोखाधडी की गयी थी । जिस सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत में मु0अ0सं026/2023 अन्तर्गत धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अन्य 02 मामलों में साईबर सैल व चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ताओं से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 1,61000/- रू0 को विधिक कार्यवाही कर आवेदकों के खाते में वापस करा दी गयी है।

देवेंद्र पींचा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत

पुलिस ने जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत फर्जी फेसबुक आई0डी बनाकर महिलाओं को परेशान करने वाले 02 अभियुक्तों को राजस्थान प्रदेश में जाकर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया तथा अभियोगों से सम्बन्धित दो मोबाइल फोन किये। जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट व पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर अभियुक्तों द्वारा फेसबुक के माध्यम से महिलाओं की फर्जा आई0डी0 बनाकर महिलाओं को परेशान किया जा रहा था। जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट व पंचेश्वर में अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश आये अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर गैर राज्य उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान भेजा गया था। उक्त टीम द्वारा साईबर अपराधियों की पतारसी- सुरागरसी व सूचना संकलन कर साईबर सैल / एसओजी द्वारा उपलब्ध कराये गये नाम पतो में से 02 अभियुक्तों को राजस्थान प्रदेश से पकड़कर धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराते हुए घटना मे प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन बरामद किये गये।

अभियुक्तगण-
01- थाना लोहाघाट में पंजीकृत मु0अ0सं0 08/2023 धारा 66सी आईटी एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्त दीपक सिंह मेहता पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम कानीकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी थाना बहरोड़ जिला भिवाड़ी राजस्थान

02- थाना पंचेश्वर में पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2023 धारा 66 डी आईटी एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र श्री राम सिंह निवासी भौसाड़ी तलेट पो0 ध्याड़ी थाना दन्या जिला अल्मोड़ा उम्र 21वर्ष हाल निवासी पटेलमार्ग जयपुर, थाना सिपरापथ मानसरोवर, जिला जयपुर शहर ( दक्षिण) राजस्थान

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

01- उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत
02- उ0 नि0 सुरेन्द्र सिह खड़ायत, प्रभारी एसऔजी चम्पावत
03- उ0 नि0 सुरेन्द्र सिह कोरंगा- प्रभारी चौकी चल्थी
04- है0कानि0 60 बिहारी लाल, साईबर सैल
05- कानि0 02 गिरीश भट्ट , एसऔजी
06- कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल
07- कानि0 162 रितेश बोहरा, साईबर सैल
08- का0 विनोद जोशी , सर्विलांस सैल
09- म0का0 आशा गोस्वामी ,साईबर सैल