जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत पुलिस ने साइबर ठगों दो लोगों को वापस कराए 2.15 लाख रुपये, एक ठग को तामील कराया नोटिस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। साइबर ठगों के खिलाफ चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इस बार पुलिस ने साइबर ठगों के शिकार हुए दो लोगों के खातों में 2 लाख 15 हजार रुपये वापस कराए हैं। पुलिस टीम ने एक ठग को उत्तर पश्चिम, दिल्ली जाकर 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामील कराया।

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये में जुटी हुई है। विगत दिनों साइबरों ठगों ने लोहाघाट थाना क्षेत्र के दो लोगों को अपना शिकार बना लिया था। ठगों ने प्रभु कुमार पुत्र दुलार यादव, 36वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट से 95 हजार रुपये व प्रकाश सिंह पुत्र भवान सिंह, निवासी ग्राम राईकोट कुंवर, थाना लोहाघाट से 1 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए थे।

जिस संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए ठगी का शिकार हुए लोगों से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 2 लाख 15 हजार को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस कराये। इसी के साथ ही पुलिस ने अभियुक्त मनीष कुमार C/O उपेन्द्र मेहतो, निवासी हाउस न0 217, 3rd फ्लोर, गली न0-03, शालीमार गांव उत्तर पश्चिमी दिल्ली को धारा 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामील कराया गया। पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, मुख्य आरक्षी ध्यान सिंह, थाना लोहाघाट, कानि0 गिरीश भट्ट, सर्विलांस सैल शामिल रहे। जांच में साईबर सैल व सर्विलांस सैल चम्पावत की भी मदद ली गई।