जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान शुरू कर दिया है। इस बार अभियान की थीम ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ व ‘Support to Educate a child’ है।


शुक्रवार को एसपी अजय गणपति निर्देशानुसार सीओ टनकपुर/ नोडल अधिकारी ‘ऑपरेशन मुक्ति’ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एवं एसआई सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान का शुभारंभ हुआ। पुलिस टीम ने टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बॉस (बंगाली कॉलोनी) वार्ड नं0 – 03, टनकपुर में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, बालक, बालिकाओं को एकत्रित कर ‘शिक्षा” के प्रति जन-जागरूकता’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को प्रचलित अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” की थीम “बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो” स्लोगन के आधार पर जागरूक कर अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में A.HT.U टीम के साथ कोतवाली टनकपुर से एसएसआई बच्ची सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।

Ad