नवीनतम

चम्पावत : टनकपुर में टैक्सी चालकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में हुआ प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ ने टनकपुर में पर्वतीय क्षेत्र के टैक्सी चालकों के साथ मारपीट किए जाने पर कड़ा रोष जताया है। घटना के विरोध में महासंघ की ओर से 21 अगस्त बुधवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।

महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट का कहना है कि टनकपुर के टैक्सी स्टैंड में चालकों के साथ बेवजह मारपीट किए जाने व यात्रियों के साथ अभद्रता किए जाने की घटनाएं हो रही हैं। टैक्सी स्टैंड में पुलिस सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने से मारपीट आदि की घटनाएं बढ़ रही हैं। कहा कि अराजक तत्वों के भय से यात्री टैक्सी वाहनों में बैठने से डर रहे हैं। उन्होंने टैक्सी स्टैंड में सुरक्षा बढ़ाने के साथ CCTV कैमरे लगाने और मारपीट करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महासंघ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में सूरज पुजारी, निक्कू कुमार, चंदन कुमार, अशोक, रवि जोशी, शिरोमणि जोशी, दीपक जोशी, राकेश कुमार, मुकेश नरियाल, राजू महर, विपिन कुमार, रोहित सिंह, बबलू कुमार, हेम चंद्र, भुवन जोशी, कमल किशोर आदि टैक्सी चालक शामिल थे।

Ad