जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: मां नंदा सुनंदा महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान शुरू, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नंदा सुनंदा महोत्सव के पांचवें दिन धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। मां नंदा-सुनंदा का विशेष पूजन व कन्या पूजन किया गया। इससे पूर्व रविवार की अर्धरात्रि को तांत्रिक पूजा के बाद मां को भोग लगाया गया। रात भर भजन कीर्तन का दौर चला। सोमवार को सुबह से ही बालेश्वर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए थे। दोपहर बाद यजमान देवीलाल वर्मा, महेन्द्र तड़ागी, एनडी गड़कोटी, सुधीर साह, निर्मल पुनेठा, नरेश जोशी आदि ने मां नंदा सुनंदा का पूजन किया। बाद में कन्या पूजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान पुरोहित गिरीश कलौनी, दीपक कुलेठा और विनोद पांडेय ने संपन्न कराए। आयोजन में शंकर पांडेय, विकास साह, विजय वर्मा, किशन गिरी, पवन गिरी, लक्ष्मी लाल साह, रोहित बिष्ट, रितेश राय, रवि पट्वा आदि जुटे रहे। निबंध प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में माडर्न स्कूला के काव्य सिंह पहले, यूनीवर्सल के गौरव पोखरियाल व जीआईसी चम्पावत की ममता जोशी दूसरे, संस्कृत स्कूल के कमल जोशी ने तीसरा स्थान बनाया।


चित्रकला कनिष्ठ वर्ग में एमबीएस की सृष्टि पांडेय, बीरशिवा के आयुष बेलवाल, आनंद बाल की अंजली महर, वरिष्ठ वर्ग में होली विजडम की ध्रुव रक्षिता, एपेक्स की दीपिका बिष्ट, उदयन की वंदना पांडेय व जीआईसी की अनुश्री जोशी, सुलेख प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय की कनक जोशी, केवि की साक्षी कार्की, यूसीएस की रीतिका मेहता व सनसाइन के मयंक ठाकुर, ऐपण में जीआईसी के अक्षय प्रहरी, यूसीएस की प्रियंका चंद, होली विजडम की शगुन सिंह, फैंसी ड्रेस में दिव्यांशा कार्की व काव्या अधिकारी, तनिष्का राय, पार्थ बडेला व ओम वर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान बनाया। निर्णायक दीपक पांडेय, निवेदिता राणा, ममता पांडेय, नेहा बिष्ट, अंजलि पांडेय, मंजू बोहरा, शिवानी अधिकारी, जगमोहन आगरी, प्रियंका गोस्वामी, मोनिका बोहरा, आशा खर्कवाल, नेहा बिष्ट रहे।
वहीं रविवार की सुबह 7 बजे बालेश्वर मंदिर में देव गद्दी लगी और जैसे ही मां नंदा.सुनंदा की स्तुति हुई तो देव डंगरिये अवतरित हो गए। छोलिया दल के साथ यात्रा शुरू हुई और रौहरूड्या पहुंचने के बाद चिह्नित कदली वृक्षों को काटकर लाया गया। इस दौरान देव डांगर देवी लाल वर्मा, शान्ति पटवा, तारा पट्वा, हरिप्रिया पट्वा, गौरव वर्मा, सौरभ वर्मा, विवेकानंद बिष्ट, रवि पट्वा ने यात्रा के दौरान नागनाथ मंदिर राजबुंगा किला, रौहरूड्या आदि स्थानों पर लोगों को आशीर्वाद दिया। बालेश्वर मंदिर के नौले में स्नान के बाद कदली वृक्ष का अभिषेक हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे और यात्रा का जगह.जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। यात्रा में शंकर दत्त पांडेय, विकास साह, मुक्तेश वर्मा, रोहित बिष्ट, अशोक वर्मा, हेमंत वर्मा, कमल पट्वा, प्यारेलाल वर्मा, शेखर चौधरी, सनी पट्वा, निक्कू साह सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे।

पूरे दिन पूजा.अर्चना का दौर
चम्पावत। मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के चलते रविवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे दिन पूजा.अर्चना का दौर जारी रहा। पंडित विनोद पांडेय, गिरीश कलौनी, दीपक कुलेठा के मंत्रोच्चारण के बीच एनडी गड़कोटी, प्रकाश पांडेय, नरेश जोशी, देवीलालवृ वर्मा, विजय वर्मा, सुधीर साह, दिनेश पट्वा, गौरव पांडेय सहित तमाम लोगों ने पूजन कराया।

सामान्य ज्ञान, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
चम्पावत। महोत्सव के दौरान सामान्य ज्ञान और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रवि पट्वा, ममता पांडेय, सूरज पट्वा, निर्मल तड़ागी, अमित वर्मा आदि ने सहयोग किया।

मेहंदीए निबंध के परिणाम घोषित
चम्पावत। जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में उदयन स्कूल की प्रतिभा जोशी, उदयन की चाहत पंगरिया, आनंद बाल विद्यामंदिर की आंचल भट्ट, मेंहदी वरिष्ठ वर्ग में अंजलि बिष्ट, नेहा महराना, रिया प्रजापति, ओपन वर्ग में स्वाति थापा, कंचन कुंवर, महक सामंत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान बनाया। निर्णायक ज्योति पांडेय, रुचिका जोशी, विनीता उरियाल, शिवानी अधिकारी, जगमोहन अधिकारी, प्रियंका गोस्वामी, नेहा थापा, अंजलि पांडेय, मंजू बोहरा, आशा खर्कवाल, सरिता पांडेय, नीलम कुंवर, कंचन बिष्ट रहे।