चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बस चार किमी चलने के बाद खड़ी हो गई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। लोहाघाट से दिल्ली के लिए निकली रोडवेज की बस चार किमी चलने के बाद ही खड़ी हो गई। बस में तकनीकी खामी के चलते इंजन के पास से धुंआ निकलने लगा। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस के खराब होने से यात्रियों में खासा रोष दिखाई दिया।

सोमवार को लोहाघाट से दिल्ली के लिए 18 सवारी लेकर चली बस केवल 4 किलोमीटर चल कर ही खड़ी हो गई। अचानक इंजन से धुआं निकलने की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। वे आनन फानन में बस से उतर गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। बस के रास्ते में अचानक खराब हो जाने से यात्रियों में खासा रोष दिखाई दिया। बस के परिचालक जाकिर अली एवं चालक सुरेश आर्य ने बताया कि इंजेक्टर पाइप फटने से बस खराब हुई है। साथ ही यह भी बताया कि लंबे समय से बसों की विधिवत सर्विस नहीं हो पा रही है। नए स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल रहे हैं। जिस कारण बसों को सड़क पर चलाना जोखिम भरा कार्य हो गया है। इससे रोडवेज के चालक परिचालक के साथ ही यात्रियों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। शासन प्रशासन के नकारात्मक रवैये का परिणाम चालक एवं परिचालकों को भुगतना पड़ रहा है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने लंबी दूरी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार से अविलंब पुरानी बसों को ठीक करवाने तथा नई बस उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भूपेंद्र देव ताऊ का कहना है कि सरकार का यह रवैया जिन सपनों और आशाओं को लेकर उत्तराखंड निर्माण के लिए संघर्ष किया गया था, उन सभी भावनाओं के पर कुठाराघात है।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भूपेंद्र देव ताऊ