चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्मार्ट मीटर ने एक महीने का बिल 5.98 लाख रुपये बताया, उपभोक्ता का सिर चकराया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में स्मार्ट मीटर लगने के बाद एक उपभोक्ता का 5.98 लाख से अधिक रुपये का बिल आया है। बिल देखकर उपभोक्ता हैरान और परेशान है।

जिला मुख्यालय में ऊर्जा निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। करीब एक माह पूर्व छतार क्षेत्र में उपभोक्ता जानकी देवी के घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया। एक महीने बाद उनके मोबाइल पर 5.98 लाख रुपये से अधिक के बिजली बिल का संदेश आया। लाखों का बिजली का बिल देखकर उपभोक्ता को चक्कर आ गया। यूनिट के उपयोग के आधार पर एक हजार रुपये के करीब बिल आना चाहिए था, लेकिन करीब छह लाख का बिल देखकर वह परेशान हैं।


उनके बिल में करीब 8800 रुपये रिबेट में बिल में दिखाया गया है। 25 मार्च तक बिल का भुगतान करना है। उपभोक्ता के बेटे विपिन जोशी ने बताया कि ऊर्जा निगम का पुराना मीटर बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाया था। शुक्रवार को उनके फोन पर सुबह बिल का मैसेज आया तो सिर चकरा गया। उन्होंने बताया कि पहले बिल एक से दो हजार रुपये के बीच आता था उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वह ऊर्जा निगम के अधिकारियों से करेंगे। वहीं यूपीसीएल के एसडीओ संजय भंडारी का कहना है कि स्मार्ट मीटर के बिल में तकनीकी कारणों से कुछ गलती हो गई है। इसके चलते इतना अधिक बिल आया है। इसे ठीक करा दिया जाएगा।

Ad