क्राइमनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड में 4 करोड़ की नशीली दवा सील, हरियाणा के दो भाई गिरफ्तार, एक्शन में ड्रग विभाग

Ad
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से नशीली दवाओं की बरामदगी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें ट्रांसपोर्ट संचालक और गोदाम में कार्यरत एक कर्मचारी शामिल है। वहीं, रानीपुर स्थित गोदाम से बरामद करीब 30 लाख की कीमत की नशीली दवाइयों को जब्त कर लिया गया है। मोहब्बेवाला स्थित गोदाम को करीब 4 करोड़ 14 लाख की दवाओं के साथ सील कर दिया गया है।

Ad

बीती शुक्रवार यानी 21 मार्च को रानीपुर पुलिस, एएनटीएफ और ड्रग विभाग की टीम ने गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में बने ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में छापा मारा था। कई घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान गोदाम से 24 पेटियां बरामद हुई थीं। पेटियों के अंदर से 3.41 लाख से ज्यादा नशीली गोलियां बरामद हुई थीं। मौके से बरामद नारकोटिक्स दवाइयों को सील कर दिया गया था।


इन दवाइयों को यहां से बिहार के पटना भेजा जाना था। वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया था कि ट्रांसपोर्ट संचालक अनिल लडवाल निवासी भिवान (हरियाणा) हाल पता द्वारिका विहार रानीपुर इन दवाइयों को मंगवाने के बाद आगे भेज रहा था। गोदाम पर उसका मौसेरा भाई शमशेर निवासी भिवानी हरियाणा हाल पता द्वारिका विहार देखरेख करता था।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया है कि मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना पर कोतवाली रानीपुर और एएनटीएफ यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने ड्रग निरीक्षक अनीता भारती से संपर्क साधा। जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर/आंचल एक्सप्रेस चौहान कंपाउंड के गोदाम पर छापेमारी की गई। जहां गोदाम कर्मचारी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी निशानदेही पर 24 पेटियों में 3,41,568 नशीले कैप्सूलों की बरामदगी की गई। इनकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ करने पर कर्मचारी शमशेर ने बताया कि आंचल रोड कैरियर का गोदाम उसके मौसी के लड़के अनिल लडवाल का है, जो भिवानी (हरियाणा) का निवासी है।

शमशेर ने पुलिस को बताया कि अनिल लडवाल दवाइयों के कारोबार की आड़ में नशीली दवाइयां भी इस गोदाम मे स्टोर कर ट्रांसपोर्ट और सप्लाई करने का काम करता है। अनिल लडवाल देहरादून सेलाकुई स्थित गोदाम से यह माल लाता था और मुनाफे का कुछ हिस्सा शमशेर को भी देता था। गोदाम मालिक अनिल लडवाल के किसी काम से सेलाकुई (देहरादून) जाने की बात पता चली।
इसके बाद रानीपुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने देहरादून ड्रग निरीक्षक की टीम के साथ मोहब्बेवाला स्थित गोदाम में छापेमारी की। जहां आरोपी अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर गोदाम से 2,167 बॉक्स जिसमें सिरप के 2,16,700 शीशी और 6,01,344 कैप्सूल बरामद हुए। जिसकी कीमत 4 करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपए आंकी गई है। जिन्हें गोदाम समेत सील कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
— शमशेर पुत्र मदन लाल (उम्र 29 वर्ष), निवासी- ग्राम पुरनपुरा, भिवानी, हरियाणा
— अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार, निवासी- भिवानी, सदर हरियाणा

Ad