Friday, October 25, 2024
Latest:
जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भारी बारिश की वजह से बहा झूला पुल, पांच हजार लोगों की जिंदगी पर संकट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के अमोड़ी क्षेत्र के बेलखेत में क्वैराला नदी पर बना झूला पुल नदी के उफान पर आने के चलते बह गया है। पुल बहने से करीब क्षेत्र की पांच हजार आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय और राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। पांच छह दिन तक लगातार हुई बारिश से जगह जगह भूस्खलन भी हो गया है।
भारी बारिश के चलते बजौन गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन से धंस गई है। बनबसा क्षेत्र में देवीपुरा पेंटर फार्म में बारिश के कारण तीन परिवारों को खतरा हो गया था। रातभर मकान परिसर में जलभराव होने से परिवारों के सदस्यों ने मकान के छत पर बने एक कमरे में शरण ली। जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। वहीं, चम्पावत जिले में लगातार हुई बारिश से लोहाघाट, चम्पावत, बनबसा और टनकपुर में बिजली गुल रही। देर रात लोहाघाट में 33केवी लाइन में फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली गुल होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। लोगों के लिए फोन चार्ज करना मुश्किल हो गया था। घर में लगाए गए इन्वर्टर भी धोखा दे गए। चम्पावत के कनलगांव क्षेत्र में तो ट्रासंफार्मस फुुंकने से तीन दिन तक बिजली गुल रही।