एसपी अजय गणपति ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चम्पावत। पिछले छह दिनों से कल तक हुई बारिश की वजह से जनपद में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ व आपदा की स्थिति पैदा हो गई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आवागमन अवरुद्ध हुआ था। जिस वजह से जनपद वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार आठ जुलाई को पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली चम्पावत अंतर्गत बारिश के कारण क्षतिग्रस्त क्षेत्रों, मार्गों का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में कोतवाली चम्पावत के बनलेख, अमोड़ी, स्वाला, धौन, चल्थी का निरीक्षण कर थाना/चौकी प्रभारी को आपदा के सम्भावित क्षेत्रों में सजग दृस्टि रखकर, आम जनता की सुरक्षा आदि पर सतर्क दृष्ठि बनाते हुए किसी भी विपरीत परिस्थिति में कम से कम समय में तुरन्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी यातायात को सुगम यातायात एवं यात्रियों की सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया।