चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : मलवा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच दो जगहों पर हुआ बाधित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। शनिवार की रात से लगातार हो रही बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर दो जगह मलवा आने से यातायात बाधित हुआ है। स्वाला व अमोड़ी के बीच डेंडर जोन में सुबह साढ़े पांच बजे भारी मात्रा में मलवा आने से एनएच बाधित हो गया। एनएच की ओर से लगाई गई मशीनें लगातार मलवा हटाने का कार्य कर रही हैं। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। करीब साढ़े दस बजे किसी तरह यातायात सुचारू किया जा सका और जाम में फंसे वाहनों को आगे बढ़ाया गया। बारिश लगातार जारी है। इस वजह से मलवा व पत्थर लगातार गिर रहे हैं। जिससे खतरा बना हुआ है। घाट पिथौरागढ़ रोड पर मीना बाजार के समीप मलवा आने से एनएच बंद है। वहीं टनकपुर क्षेत्र में पूर्णागिरि की हनुमान चट्टी के पास सुबह भारी मलबा आ गया। दर्शन को आने वाले कई श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार चम्पावत में सर्वाधिक 87 एमएम बारिश दर्ज की गई है।