समस्याओं से जूझ रहे हैं समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षक, शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
चम्पावत। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विनीत तोमर से मुलाकात कर उन्हें समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर का भुगतान नहीं की वजह से उत्पन्न हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा के नेतृत्व में मिले पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया कि जनपद में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित स्कूलों में 224 शिक्षक कार्यरत हैं। कहा है कि एक वर्ष से इन शिक्षकों के वेतन आहरण व सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर, चयन/प्रोन्नत वेतनवृद्धि व आयकर आगणन संबंधी समस्याओं का समाधान कार्यालय स्तर पर नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों से कई बार वार्ता किए जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। शिक्षक नेताओं ने यह भी बताया कि पाटी विकास खंड में उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर शिक्षकों के अवशेष देयकों, अवकाश व वेतन आहरण की समस्या बनी रहती है। शिष्टमंडल में जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल, चम्पावत ब्लॉक अध्यक्ष रुद्र सिंह बोहरा, ब्लॉक मंत्री लोहाघाट मयंक पुनेठा, कोषाध्यक्ष चम्पावत हरिविनोद पंत आदि शामिल रहे।