जनपद चम्पावतस्वास्थ

लोहाघाट # गैर हाजिर मिले पांच डॉक्टरों समेत 10 कर्मियों का एक दिन का वेतन कटेगा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीएमओ के औचक मुआयने में गुरुवार को गैर हाजिर मिले उप जिला अस्पताल के पांच डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने सुबह अस्पताल का मुआयना करने के बाद ये कार्रवाई की है। छह डॉक्टर अस्पताल में थे। औचक निरीक्षण में पांच अन्य पैरा मेडिकल कर्मी भी गैर हाजिर मिले। सीएमओ के औचक निरीक्षण की भनक लगते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई। परिसर से बाहर गए कुछ कर्मी आनन-फानन अस्पताल पहुंच गए। खबर के अनुसार सीएमओ डॉ. खंडूरी ने बताया है कि औचक निरीक्षण के दौरान पांच डॉक्टरों सहित 10 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सीएमओ ने डॉक्टरों सहित सभी गैर हाजिर रहे कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। सीएमओ ने लंबे समय से अवकाश पर रहीं डॉ. सोनाली मंडल से स्पष्टीकरण मांगने के सीएमएस को निर्देश दिए। डॉ. खंडूरी ने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड