नवीनतम

चम्पावत : वन पंचायत हॉल में आयोजित हुआ तहसील दिवस, डीएम ने सुनी समस्याएं, 29 शिकायतें हुईं दर्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सरकार के निर्देशानुसार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने को जिले में समय-समय पर तहसील दिवस, चौपालों, बहुउद्देश्यीय शिविरों आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बुधवार को जनपद मुख्यालय स्थित वन पंचायत हॉल गोलरचौड़ में तहसील दिवस में कुल 29 फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिसमें से अधिकांश शिकायत जिनका समाधान स्थानीय स्तर पर संभव था उनका समाधान मौके पर ही किया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों से अपनी व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पंहुचे फरियादियों से कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों, समस्या का समाधान त्वरित व समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को तत्काल प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराएं, अगर समस्या के निस्तारण में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो समस्या को उनके संज्ञान में लाये ताकि उनका समाधान व निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी मानसून काल में अलर्ट मोड में रहकर कार्य करें और किसी भी आपदा से निपटने हेतु पूरी मशीनरी तथा मैन पावर के साथ तैयार रहें और जो भी सड़क बंद होती है उसे तत्काल खोलने की कार्यवाही करें। तहसील दिवस में कुल 29 समस्या प्राप्त हुई। जिसमें अम्बादत्त तिवारी ने अपनी पेंशन संबंधी समस्या जिलाधिकारी के सम्मुख रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को शीघ्र संबंधित व्यक्ति की समस्या का समाधान कराने को कहा। रमेश सिंह मनराल ने बताया कि भूमि का दाखिल खारिज करवाने के संबंध में दाखिल खारिज की सूचना उन्हें भी उपलब्ध करायी जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि भूमि के दाखिल खारिज चलाने हेतु जो भी सम्मन जारी होता है उसकी जानकारी ऑनलाईन के साथ ही क्रेता एवं विक्रेता को भी समय से दी जाय, ग्राम स्वाला के टीका राम ने जिलाधिकारी को गांव की पेयजल की समस्या से अवगत कराया कि उनके वहां लगे हैण्ड पंप टूट गए है और पूरी तरह से मरम्मत योग्य हो गये है और हर घर नल तो बिछा दिये गये है परन्तु नलों में पानी नहीं आ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाशी अभियान्ता पेयजल निगम को तत्काल जेई को भेजकर निरीक्षण कर समस्या का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिये, बड़ौली से आए सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र थ्वाल ने बताया कि बडोली क्षेत्र में लोगों द्वारा पेड़ो को अवैध कटान किया जा रहा है जिससे सरकार को नुकसान होने के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ वन विभाग को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये, चौकी के संदीप पाण्डेय ने बताया कि उनकी बैंक वसूली की आरसी काटी गयी थी और उनके द्वारा आरसी की धनराशि तहसील में जमा भी कर दी गयी थी परन्तु बैंक द्वारा अवगत कराया गया है कि आरसी की धनरशि बैंक में जमा नही हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को शीघ्र ही जांच करने के निर्देश दिये और शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने को कहा, ग्राम जूप के दुर्गादत्त ने बताया कि उनके वहां सड़क मार्ग पर चलने की समस्या है इसलिए पुलिया एवं सीसी मार्ग की अति आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाशी अधिकारी नगर पालिका चम्पावत को निर्देश दिये कि वह स्वयं स्पॉट पर जाकर देखें और पुलिया और सीसी मार्ग की आवश्यकता होने पर आवश्यक कार्यवाही करें। ग्राम बन्तोली के ग्राम प्रधान ने बन्तोली में पेयजल योजना की समस्या रखी, जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को समाधान के निर्देश दिए।

महेन्द्र कुमार द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बनलेख-धूरा सड़क जो पूर्व में विधायक निधि से काटी गयी थी, जिसमें वर्तमान में जगह-जगह मलवा पड़ा है और सड़क की मरम्मत का कार्य भी किया जाना आवश्यक है, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को सड़क में पडे़ मलवा हटाये जाने आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये और ग्रामाणों को हो रही दिक्कतों को दूर किया जाय, कैलाश राय ने बताया कि जीआईसी रोड में अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिये, सभासद नन्दन तड़ागी ने नगर पालिका क्षेत्र जूप में विद्युत पोल तथा स्ट्रीट लाईट लगाए जाने, पालिका क्षेत्र में नाली, कलमठ की सफाई कराने तथा वार्ड में पैदल मार्ग बनाये जाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि,एन एच को तत्काल नालियों तथा कलमठ की सफाई करने के साथ ही संबंधितो को तत्काल कार्यवाही कर लोगों की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये साथ ही नन्दन तड़ागी ने पुराने नाले, कलमठों से लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को तत्काल मौका मुआयना कर अतिक्रमण को चिन्हित कर रोक लगाने व हटाने के निर्देश दिये, इसके साथ ही नन्दन तड़ागी ने वार्ड में खराब हो चुके विद्युत पोलों को बदलने तथा अतिरिक्त पोल भी नई बस्तियों मे लगाये जाने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शीघ्र ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मोराड़ी के ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव का स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और लगातार खतरे का भय बना रहता है, जिसकी मरम्मत की जानी अति आवश्यक है।

साथ ही स्कूल में शौचालय निर्माण की भी आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को स्कूल भवन का निरिक्षण कर भवन के क्षतिग्रस्त/निस्प्रयोज्य होने की आख्या प्रस्तुंत करने के निर्देश दिये तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा मोराड़ी तक सड़क निर्माण किये जाने की मांग भी की गयी, अनिल जोशी ढूंगा जोशी ने बिसराड़ी बाराकोट गूल मरम्मत किये जाने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, साथ ही उनके द्वारा कोलीढेक झील में पानी भरने की भी मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये, कुलेठी के दीपक कुमार ने मार्ग में अतिक्रमण कर लैंटर डालकर मार्ग बंद करने एवं गंदगी फैलाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, रमेश चन्द्र ढूंगा जोशी ने बताया कि ग्राम विसराड़ी में ग्रामीणों की फसलों को जंगली जानवर बहुत नुकसान पहुंचा रहे है जिस हेतु तारबाड़ की आवश्यक है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यानअधिकरी, मुख्य कृषि अधिकारी तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, शिवदत्त ने बस्तियागूठ प्रा.वि. में अध्यापक की तैनाती करने की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में 35 बच्चें अध्ययनरत हैं और नियमित तथा पैरा अध्यापक की नियुक्ति कर दी गयी है, बीईओ द्वारा विघालय का भ्रमण कर रिपोर्ट भी दे दी गयी है, रोहित कुमार की नागनार्थ वार्ड में विभिन्न नाली, मार्गों की मरम्मत का कार्य कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चम्पावत को 10 दिन के भीतर टैण्डर कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये, दयूरी के समस्त ग्राम वासियों द्वारा दयूरी चल्थी मोटर मार्ग का निर्माण शीर्घ कराये जाने के मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ग्राम पहरूड़ा के दीपक लाल द्वारा अपनी निजी भूमि का सीमांकन कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ग्राम बजौन के रमेश चन्द्र भटट ने स्कूल को जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को मनरेगा से मार्ग की मरम्म्त कराये जाने के निर्देश दिये, ग्राम तलियाबांज के ईश्वरी दत्त जोशी ने बताया कि धूरा तलियाबांज सड़क निर्माण के कारण उनके भवन को खतरा हो गया है जिस हेतु तत्काल सुरक्षा दिवार बनाये जाने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को तत्काल सुरक्षा दिवार बनाये जाने के निर्देश दिये, रमेश चन्द्र, ढुंगा जोशी द्वारा विसराड़ी क्षेत्र में पौधों का रोपण कराये जाने, बडोली के जय दत्त द्वारा बन्द संड़क को खोले जाने, आपदा व अतिवृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा दिलाये जाने, भवन की मरम्मत किये जाने की समस्या रखी, मदन मोहन ने स्वयं के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने का अनुरोध किया, नादबोरा के मोहन चन्द्र पाण्डेय ने रास्ते से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की। तहसील दिवस के मौके पर ब्लॉक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी काण्डपाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड