क्राइमचंपावतनवीनतम

चम्पावत : ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पाटी क्षेत्र से 1.050 किलोग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पाटी थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.050 किलोग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने मनोज कुमार पुत्र प्रेमपाल, उम्र-19 वर्ष, निवासी ग्राम क्योलडिया, थाना क्योलडिया, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 640 ग्राम चरस बरामद की है।, वहीं दीपक सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी कनवाड़, उम्र -22 वर्ष, थाना – पाटी, जिला चम्पावत के कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा यह चरस पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम में एसओ देवनाथ गोस्वामी, हे0कानि0 सुरेश चन्द, हे0कानि0 प्रकाश सिंह, बसन्त पाण्डेय शामिल रहे।

Ad