चम्पावत : एनएच पर 14 घंटे बाद सुचारू हो सका यातायात
चम्पावत। बाराकोट के समीप संतोला के पास एनएच पर आए मलवे को हटा लिया गया है। इसी के साथ वाहनों का आवागमन भी सुचारू हो गया है। मालूम हो कि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 3 सितंबर से दो बार में करीब 35 घंटे बंद हो चुका है। एनएच पर जाम लगने से दर्जनों वाहन फंस गए और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बाराकोट संतोला के पास बाधित हुए टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 14 घंटे बाद यातायात सुचारु हो गया है। इससे जाम में फंसे यात्रियों और लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि पांच सितंबर की रात करीब 9 बजे सामग्री से भरा एक कैंटर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट संतोला के पास फंस गया था। इस स्थान पर सड़क दलदल होने से कैंटर को निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे कैंटर को रास्ते से हटा आवाजाही सुचारु हो सकी।