चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : राज्य आंदोलन के शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा कांड की 30वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को यहां चम्पावत में भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मुख्य बाजार स्थित गांधी चौक में हुए कार्यक्रम में मोमबत्तियां जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के इसी बलिदानी जज्बे से उत्तराखंड का निर्माण हुआ।

इससे पहले निकाले गए कैंडल मार्च में राज्य आंदोलनकारी बसंत सिंह तड़ागी, बहादुर सिंह फर्त्याल, शंकर दत्त पांडेय, मंदीप टेक, दिनेश चंद्र पांडेय, खीमानंद पांडेय, डीके पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, हरीश पांडेय देवू, दिलीप मेहता, अशोक भट्ट, रजत तड़ागी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। मालूम हो कि गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर जिले के रामपुर तिराहे पर पुलिस द्वारा चलाई गोलियों से सात (देहरादून के रविंद्र रावत, भालावाला के सतेंद्र चौहान, बदरीपुर के गिरीश भदरी, अजबपुर के राजेश लखेड़ा, ऋषिकेश के सूर्य प्रकाश, ऊखीमठ के अशोक कुमार और भानियावाला के राजेश नेगी) आंदोलनकारियों की मौत हुई थी।