चम्पावत : केंद्रीय मंत्री ने शिक्षक नेताओं को दिलाई शपथ, सरकारी पाठ्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के पढ़े विद्यार्थी हैं बड़े-बड़े पदों पर आसीन

लोहाघाट/चम्पावत। उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिला स्तरीय त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी के दूसरे व अंतिम दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया। इस मौके पर उन्होंने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या को भविष्य के लिए चिंता का विषय बताया। सिमटते स्कूलों को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के साथ ही शिक्षकों से भी अपनी ओर से योगदान देने की अपील की। हालांकि इस दौरान टम्टा ने सरकारी पाठ्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के पढ़े विद्यार्थी बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं। कहा कि सरकारी विद्यालयों से पढ़े बच्चे देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। राज्य मंत्री ने चम्पावत प्राथमिक शिक्षक संगठन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने विद्यालयों में संसाधनों की आवश्यकता पर बल देते हुए अपनी ओर से विद्यालयों को फर्नीचर देने की घोषणा की।



कार्यक्रम में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए शिक्षकों से शिक्षा के साथ नशा मुक्ति अभियान चलाने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा ने सभी का स्वागत करते हुए प्रत्येक विद्यार्थी हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने और शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। शैक्षिक गोष्ठी में जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल, देवी दत्त जोशी ने नई शिक्षा नीति और शैक्षिक गुणवत्ता हेतु विद्यालयों में संसाधनों और मानकानुसार शिक्षकों को आवश्यक बताया। संचालन कैलाश सिंह फर्त्याल ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, चम्पावत पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, डीईओ मान सिंह, बीईओ घनश्याम भट्ट, दीपक ओली, पूर्व प्रमुख योगेश मेहता, सुभाष बगौली, राजू गड़कोटी, सचिन जोशी, चांद बोहरा, कविराज मौनी, अमर सिंह कोटियाल, दीपक रावत, नवीन मिश्रा, धन नाथ गोस्वामी, राजेंद्र सिंह भैसोड़ा, सुरेश उप्रेती, दिनेश सिंह, हृदयेश चौहान, ओमकार सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, मंत्री इंदुवर जोशी, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी, जीवन ओली, रुद्र सिंह बोहरा, राम प्रसाद कालाकोटी, पान सिंह चमलेगी आदि मौजूद रहे।
