चम्पावत : विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने सीएम को ज्ञापन सौंपा
चम्पावत। विधायक के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम धामी ने शनिवार को गोरल चौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपा।


ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी ने सीएम धामी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत आपदा निधि के तहत ग्राम पंचायतों को 10,000 रुपये दिए जाने का शासनादेश जारी किए जाने, कोरोना काल में ग्राम प्रधानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं 10,000 रुपये कोरोना प्रोत्साहन राशि का शासनादेश जारी किए जाने, पंचायत राज अधिनियम 73वें संविधान संशोधन के 29 विषय ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने किए जाने की मांग उठाई है। इसी के साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान ग्राम प्रधानों का दो वर्षों का कार्यकाल सफल नहीं रहा है। इसलिए ग्राम प्रधानों का दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए।


