चंपावतनवीनतम

चम्पावत : छिनकाछिना-रौलमेल सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, रैली भी निकाली

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के पाटी ब्लाक में छिनकाछिना-रौलमेल सड़क की हालत बेहद खराब है। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में खासी परेशानी होती है। वे लंबे समय से सड़क के डामरीकरण की मांग उठाते रहे हैं। शासन प्रशासन की अनदेखी के विरोध में और सड़क को जल्द से जल्द डामरीकरण किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को पाटी रामलीला मैदान से एसडीएम कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकाली। इससे पूर्व ग्रामीणों ने रामलीला मैदान में सभा आयोजित की।

शनिवार को ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय में सड़क के डामरीकरण और समरेखन के सुधारीकरण के लिए एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने कहा कि 2012 में लगभग 10 हजार से अधिक आबादी को जोड़ने वाली सड़क बनी थी, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें थी। गांव के लोग कृषि, मत्स्य पालन, बागवानी, सब्जी उत्पादन आजीविका पर निर्भर हैं। इनको बाजार तक पहुंचाने के साथ गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने तक भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रौलमेल संघर्ष समिति ने पूर्व में ही सरकार की ओर से मांग पर विचार न करने पर प्रत्येक चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। निर्णय लिया कि एक माह के अंदर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एसडीएम कार्यालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा। रैली में पीतांबर गहतोड़ी, हरिनंदन गहतोड़ी, सुंदर सिंह लडवाल, गोविंद पचौली, घनश्याम पचौली, मथुरा दत्त गहतोड़ी, माधवानंद भट्ट, त्रिलोचन गहतोड़ी, आनंद मेहता, दीपक गहतोड़ी, कमल गहतोड़ी, रणनीति सिंह, विरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, आशा गहतोड़ी, सुनीता गहतोड़ी,पलक आदि मौजूद रहे।

Ad