चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : तामली से रूपालीगाड़ रोड कटिंग का कार्य हुआ शुरू, सीएम धामी ने विधायक निधि से की है स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

तामली/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जनपद को ‘आदर्श चम्पावत’ बनाए जाने को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक निधि से स्वीकृत सीमांत तामली से रूपालीगाड़ तक बनने वाली आठ किमी सड़क कटिंग कार्य का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।

सड़क कटिंग कार्य का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम कर किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री व विधायक पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र के लोगों की बहुत बड़ी मांग पूरी की है। क्षेत्रवासी वर्षों से इस सौगात की प्रतीक्षा कर रहे थे।


सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि इस सड़क के बनने से टनकपुर से मंच तामली की दूरी बहुत कम हो जायेगी। जिस कारण यहां के लोगों को परिवहन और अन्य जरूरत के कार्यों में आने–जाने में समय व धन की बचत होगी। कटिंग कार्य शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कलखुडिया, वरिष्ठ भाजपा नेता दलीप सिंह महर, मंडल अध्यक्ष तल्लादेश कैलाश सिंह बोहरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष देव दत्त जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।